Ticker

6/recent/ticker-posts

सिवान कला में हजरत मखदुम शाह आला का मना सालाना उर्स







सिकन्दरपुर, बलिया।। ग्राम पंचायत सिवानकला मे शेख अब्दुल्लाह मखदुम शाह आला का  सैकड़ों साल से मनाया जाने वाला उर्स बुधवार को शकुशल सम्पन्न हुआ।



तीन सौ सालों से ईद की सताइस तारीख (उर्दू तारीख) को मनाए जाने वाले इस सालाना उर्स को बुधवार की शाम को अदब व एहतराम से   मनाया जाता है 

जिसमे गांव के हिंदू मुस्लिम मिलकर मनाते हैं दूर दराज से भी बहुत ज्यादा हर घर में मेहमान आते हैं जैसे सिवान कला में ईद वा दीवाली में आते है वैसे ही इस गांव के लोग मिलकर एक साथ मनाते हैं।

 जिसे मखदूमिया कमेटी के देख रेख में सरफराज अहमद की सदारत में मनाया जाता है।

 जिसमे मो अयुब सिद्दीक़ी, असदुल हसन, दानिश उमर, खैरुल्लाह अंसारी, तबीश भाई, ताबीर अहमद अरशद हाशमी, सैफ अली, सोनू, नसीम अहमद, तालिब भाई, मोजाहिद सिद्दीकी, परवेज अहमद, कमाल अहमद, तहशीर अहमद, शमशीर अहमद, अकील अहमद, अहमद रजा, परवेज़ अंसारी, रुस्तम अंसारी, सामशुल हसन, सलमान अहमद, आदि लोग काम करते है।





Post a Comment

0 Comments