सिकन्दरपुर, बलिया।। गाँव गिराव पौधारोपड़ अभियान की शुरुआत कर महावीर धाम सोसाइटी युवा ने मनाया पर्यावरण दिवस।
महावीर धाम सोसाइटी युवा टीम के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए अध्यक्ष भोला सिंह जी के निर्देश में सिकन्दरपुर विधानसभा अध्यक्ष अखिलेश यादव की देखरेख में पुस्कर भाई के सहयोग से ग्राम लखनापार, महुलानपार, दादर, बिजलीपुर , पुरुषोत्तमपट्टी में पौधारोपड़ किया गया ।
रसड़ा विधानसभा अध्यक्ष राघवेन्द्र गोड़ महामंत्री प्रणवमणि त्रिपाठी एवं उपाध्यक्ष अभिजीत सिंह की देखरेख में अमित सिंह के सहयोग से व्यवस्थापक अखिलेश खरवार , धनंजय गुप्ता, दीपू गिरी आदि सदस्यों ने पौधारोपड़ किया।
तथा हैदराबाद अध्यक्ष भोला सिंह सहित टीम प्रभारी नितेश सिंह गोलू टीम संयोजक प्रमोद पाल सदस्य नीरज सिंह आदि लोगों द्घारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न किया गया।
पौधारोपड़ कार्यक्रम में विशेष रूप से अलग अलग स्थानों पर लगभग 60 छायादार, फलदार, आक्सीजनयुक्त पौधा जैसे आम, अमरुद, पीपल, नीम, अर्जुन, छितवन, महोबनी, पपीता, तुलसी, इत्यादि पौधें लगाए गए।
इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष भोला सिंह ने भविष्य में होने वाली वायु संबंधी समस्याओं से अवगत कराया
सोसायटी के सदस्यों द्वारा किए जा रहे निवार्स्थ कार्यो के लिए सराहना की तथा समाजहित में बढ़ते कदम के लिए पूरी टीम को बधाई दिए ।
साथ ही साथ अध्यक्ष जी ने कहा कि आज भी लोग पेड़ों के महत्व से अनभिज्ञ हैं पेड़ों की बेतहाशा कटाई हो रही है समय रहते यदि हम नहीं बदले तो आने वाला समय मानव के लिए अत्यंत ही घातक साबित होगा उन्होंने सभी लोगो से अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने तथा प्रकृति को हरा भरा बनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम कों देख गाँव के लोगों ने पूरी टीम तथा सोसाइटी के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंशा कर रहे हैं।
रिपोर्ट:- सनोज कुमार गौतम
0 Comments