बलिया,डेस्क। विकास खंड हनुमानगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत जलालपुर में ग्राम प्रधान श्री अभिषेक सिंह के नेतृत्व में आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण"शांति देवी नेत्रालय" जगदीशपुर चौराहा बलिया का कैंप लगा कर किया गया ,ग्रामवासियों को koronवारारस के संबंध में जागरूक भी किया गया साथ में अधिक से अधिक लोगो को वेकेसिन लगाने के लिए ग्राम प्रधान श्री सिंह द्वारा पोर्टल पर आधार कार्ड देकर ऑनलाइन कराते हुए प्रेरित किया गया।
पूर्व प्रधान श्रीमती विमलीदेवी,भरत कुमार सिंह, विनीत सिंह"नेता जी",जितेंद्र प्रताप सिंह,संदीप सिंह, नीरज सिंह"बंटी",मृगेंद्र सिंह, संजय सिंह,मनीष सिंह,dr. अभिषेक गुप्ता,dr. हरीलाल, आशुतोष पांडेय, मोहम्मत रियाजू अंसारी,संतोष तिवारी ,आदि लोग मौजिद रहे कार्य क्रम का संचालन गौरव कौशिक (अतुल्य भारत ट्रस्ट)ने किया।
0 Comments