सिकन्दरपुर, बलिया। आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर के वार्ड नंबर 7 के लोग विगत 6 दिनों से अंधेरे में रहने को मजबूर है
इस मोहल्ले को रोशनी देने वाला ट्रांसफार्मर 6 दिनों से जला पड़ा है,लोगों की इस समस्या को कोई अधिकारी आड़े नहीं ले रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है की जेई साहब के नंबर पर फोन करने पर फोन नहीं उठाते हैं।
सरकार बोलती हैं कि टोल फ्री नंबर पर फोन करिए 72 घंटे में ट्रांसफार्मर लग जाएगा जो मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया है।
कहने को तो 72 घंटे में लग जाएगा लेकिन आज 6 दिन हो गए फिर भी उसका कोई सुध लेने वाला नहीं है।
इस उमस भरी गर्मी में लोग रात भर जागकर रात बिता रहे हैं।
इस समस्या को ना कस्बा का जनप्रतिनिधि समझ रहा है ना ही इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समझ रहे हैं।
स्थानीय लोग कह रहे हैं इस समस्या का निदान अगर जल्द से जल्द नहीं किया गया तो यहां के स्थानीय लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
रिपोर्ट-अरविंद पाण्डेय
0 Comments