सिकन्दरपुर, बलिया।।
5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर के मोहल्ला डोमन पूरा निवासी वार्ड नंबर 7 के भूतपूर्व एसआई भागवत पांडे एवं मोहल्ले वासियों द्वारा पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर श्री पांडे ने आम का वृक्ष लगाकर कहा कि इस समय हर व्यक्ति को एक वृक्ष लगाना अति आवश्यक हो गया है।
यदि वृक्ष नहीं लगाएंगे तो कुछ दिनों में सांस लेना भी दूभर हो जाएगा अगर हर मनुष्य यह सोच ले कि हमें एक वृक्ष लगाना है इससे मानव जीवन में पशु पक्षियों के हित में अति उत्तम कार्य होगा।
उन्होंने कहा कि आज के प्रदूषित समाज को एवं वातावरण शुद्ध रखने के लिए वृक्ष अति आवश्यक है अगर हम वृक्ष लगाएंगे तभी खुशहाल रहेंगे और तभी हमारा समाज एवं हमारी आने वाली पीढ़ी खुली हवा में सांस लेगी और हम लोग स्वस्थ रहेंगे इस मौके पर अद्भुत नाथ पांडे जय नाथ पांडे निगम पांडे चुन्नू पानडे बीरेंद्र पानडे अनुज कुमार पानडे लालू पानडे आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :-अरविंद पाण्डेय
0 Comments