बैरिया बलिया।जिलाधिकारी आदिति सिंह के निर्देश पर खाद बीज की दुकानों पर उपजिला कृषि अधिकारी एवं बैरिया नायब तहसीलदार रजत सिंह,सहायक कृषि विकास अधिकारी बैरिया सुशील कुमार की संयुक्त टीम द्वारा आकस्मिक छापेमारी की गई। तहसील क्षेत्र के बैरिया, रानीगंज बाजार, सुरेमनपुर स्टेशन पर छापेमारी के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गई।
साथ उप जिला कृषि अधिकारी शैलेश कुमार द्वारा क्षेत्र की एक खाद बीज की दुकानों पर छापेमारी वीर बहादुर उर्वरक रानीगंज बजार, डीएपी एवं पोटास सदिग्ध नमूने ग्रहीत किए गए।
उन्होंने बताया कि दुकान पर उर्वरक की रेट चार्ट लिस्ट नहीं मिली, लिया गया उर्वरक सैंपल जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जाएंगे । बीज और खाद की दुकानें जो बंद करके भाग गए हैं उनके ऊपर नोटिस भेज कर 3 दिन के अंदर करवाई की जाएगी छापेमारी की कार्यवाही आगे भी नियमित रूप से की जाएगी एवं जिस भी व्यवसाई द्वारा POS मशीन के माध्यम से नियमानुसार उर्वरक की बिक्री नहीं की जाएगी उस पर कार्रवाई होगी।
रिपोर्ट-नित्यानन्द सिंह
0 Comments