Ticker

6/recent/ticker-posts

सोनू फरसाटारी के वालिद साहब का मनाया गया चालीसवा

रिपोर्ट: मु० सरफराज

उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के बेल्थरा तहसील अंतर्गत ग्राम फरसाटार में सोनू फरसाटारी के बसपा के युवा नेता एवं जिला पंचायत वार्ड नंबर 26 के जिला पंचायत प्रत्याशी सोनू के वालिद साहब के चालीसवा के मौके पर  मिलाद शरीफ का प्रोग्राम रखा गया जिसमें मौलाना ने अपने शब्दो में दिन और ईमान के बारे में बताएं तथा कहा कि मौत  का मजा सबको चखना  है सोनू फरसाटारी के वालिद हबीब उल्लाह साहब के बारे में बताएं कि बहुत ही नेक इंसान थे इनके आज  चालीस  वा में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे दुआ खानी में मौलाना ने अपने हबीब के सदके में उनकी हर खता को माफ करते हुए जन्नत नसीब करने के अता फरमाए। वही सोनू फरसाटारी ने कोविड19 का पालान करते हुए अपने आवास पर स्वच्छ अभीयान के तहत सफाई की| उस अवसर पर मास्टर जलालुद्दीन, इकबाल अहमद, मु० अलीम, हाजी आलमगीर, मास्टर तनवीर अहमद, अनवर,सोनू फरसाटारी आदि लोग उपस्थित रहे। आइए सुनते हैं मौलाना साहब  की जुबानी क्या कह रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments