Ticker

6/recent/ticker-posts

सूचना एवं प्रौद्योगिकी का मानव जीवन में महत्व :- शिखा कौशिक




सिकन्दरपुर, बलिया। मनुष्य के जीवन में सूचनाओं के आदान -प्रदान का बड़ा महत्व है।
हमारे,आर्थिक,राजनैतिक,समाजिक,सांस्कृतिक,शैक्षणिक,व्यवसायिक तथा अन्य क्षेत्रों में सूचना प्रौद्योगिकी का अमूल्य योगदान रहा है,ये बातें कहीं हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रान्त की प्रान्त सह मंत्री शिखा कौशिक नें।
    
बलिया24न्यूज़ से हुई बात चीत में उन्होंने कहा है कि विकास के पथ पर एक नई दुनिया में हमे आगे बढ़ने में सूचना प्रौद्योगिकी की एक अहम भूमिका रही,वर्तमान के समय में कम्प्यूटर ,इंटरनेट,टेलीफोन,मोबाइल फोन ,फैक्स,ई-मेल,आदि सूचना प्रौद्योगिकी के सशक्त माध्यम है।
उन्होंने ने बताया कि अगर इसकी महत्ता और परिभाषा की ओर ध्यान करें तो सूचना का एकत्रीकरण,भंडारण,प्रोसेसिंग,प्रसार और प्रयोग ही सूचना प्रौद्योगिकी का अर्थ है। 

इसके माध्यम से हम त्वरित गति से दुरुस्थ जगहों में भी विभिन्न प्रकार के संसाधनों के जरिए सूचनाओं का आदान -प्रदान आसानी से कर   पा रहे। 

इतना ही नही सूचना प्रौद्योगिकी आज अपने देश के विभिन्न विभागों में रोजगार प्रदान करने में भी अहम भूमिका निभा रही है।
सूचना प्रौद्योगिकी का ही देन है जो आज प्रसाशन और सरकार के कार्यों में पारदर्शिता आ गई जिससे भ्रष्टचार पर भी कुछ हद तक अंकुश लग गया है। 

मानव कल्याण में सूचना प्रौद्योगिकी एक महत्वपूर्ण अंग बन चूका है ,चाहे क्षेत्र व्यापार का हो ,शिक्षा का ,या भारत देश को डिजिटल इंडिया बनाने का हो। वर्तमान परिदृश्य में इसका महत्व  व्यापक रूप से देखने को मिल रहा । 

आज घर बैठे लोग रेलवे टिकट की ऑनलाइन बुकिंग का कार्य बड़ी आसानी से कर ले रहे हैं।नेट बैंकिंग ,भीम यूपीआई ,मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से घर बैठे पैसों की लेन देन सफलतापूर्वक कर पा रहे हैं। 

आज कोरोना काल के समय में डिजिटल भुगतान एक वरदान के रूप में साबित हुआ है , समाजिक दुरी का पालन करते हुए आसानी से मोबाइल फोन के जरिए भुगतान हो जा रहा ,जिससे संक्रमण का खतरा थोड़ा कम हो गया।
लॉकडाउन के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का शैक्षणिक कार्यों में भी अमूल्य योगदान रहा है। 

फ़ोन ,लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन के जरिए घर बैठे ही विद्यार्थी आसानी से अपनी ऑनलाइन कक्षाएं कर पा रहे हैं या स्व-अध्य्यन का कार्य भी सफलतापूर्वक कर पा रहे हैं। 

किसान भाई अपने भूमि रिकॉर्डों को ऑनलाइन माध्यम से देख पा रहे हैं। आज हम सूचना प्रौद्योगिकी के देन के ही कारण प्रसाशन और सरकार से ऑनलाइन शिकायत भी पोर्टल पे कर सकते हैं। 

राशनकार्ड,आधारकार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाने में सक्षम हैं।
आज कोरोना काल मे आरोग्य सेतु अप्प और उमंग अप्प के जरिए हम आस -पास के क्षेत्र में कोरोना संक्रमित की सूची व् दायरा ,तथा स्वयं के स्वास्थ्य का अवलोकन कर पाना भी सम्भव हो सका। 

इन्हीं एप्लीकेशन के माध्यम से हम टीकाकरण हेतू अपना और अपनों के रजिस्ट्रेशन का कार्य से लेकर स्लॉट बुकिंग अपने निकट टीकाकरण केंद्र पर सफलतापूर्वक करा पा रहे। 

सूचना प्रौद्योगिकी ने हमें व्यवसाय,शिक्षा ,संचार,कृषि,रोजगार,ऐसी अनेकानेक सुविधाएं प्रदान की है।
निश्चय ही इसके सदुपयोग से हम अपने देश को समृद्ध,सुख- शांति से परिपूर्ण देश बनाएंगे।

रिपोर्ट:- अरविंद कुमार पांडेय

Post a Comment

0 Comments