प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांकः- 14.06.2021
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया डा0 विपिन ताडा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों तथा वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना मनियर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 13.06.2021 को प्रभारी निरीक्षक मनियर व उनकी टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त *गैंग लीडर विजय तुरहा पुत्र सरल तुरहा निवासी दियरा टुकड़ा नंबर 2 थाना मनियर जनपद बलिया* को खेजुरी मोड़ के पास से समय करीब 20.45 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1. *गैंग लीडर* विजय तुरहा पुत्र सरल तुरहा निवासी दियरा टुकड़ा नंबर 2 थाना मनियर जनपद बलिया
*गिरफ्तारी का स्थान/ दिनांक /समय-*
स्थान- खेजुरी मोड़ , दिनांक- 13.06.21 , समय- 20.45
*सम्बन्धित अभियोगः-*
1. मु0अ0सं0-93/2021 धारा 2/3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 थाना मनियर जनपद बलिया ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. प्र0नि0 श्री शैलेश सिंह थाना मनियर बलिया मय फोर्स ।
*सोशल मीडिया सेल*
*बलिया*
मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments