Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के दिए गए ब्यान पर सपा प्रवक्ता सुशील पांडेय "कान्हजी का करारा जवाब



रिपोर्ट : मोहम्मद सरफराज,बलिया ब्यूरो

बलिया। - भारतीय जनता पार्टी के राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला को समाज पार्टी के प्रवक्ता सुशील पांडे "कान्हजी ने कहा की अपनी हकीकत पहचान लीजिए तब सवाल कीजिए

-आप को बताते चले की उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री जी आनंद स्वरूप शुक्ला जी का बयान सुन रहा था जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री युवाओं की उम्मीद और उत्तर प्रदेश के विकास पुरुष समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी पर अनर्गल और ऊंचे आरोप लगाए उन आरोपों की मैं निंदा करता हूं और मंत्री जी के बयान कि मैं कई शब्दों में निंदा करता हूं।

 माननीय मंत्री जी ने एक प्रशन उठाया है कि आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र है जहां आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी सांसद है सांसद बनने के बाद और इस कोरोना महामारी फैलने के बाद कितनी बार आजमगढ़ में गए हैं।

 माननीय मंत्री जी जिसके घर खुद शीशे के होते हैं वह दूसरों के ऊपर पत्थर नहीं फेंका करते मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आप के नेता और देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी वाराणसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद कितनी बार अपने संसदीय क्षेत्र में और वाराणसी में आए हैं।

 इसका जवाब भी आपको किसी दूसरे के ऊपर सवाल उठाने से पहले दे देना चाहिए। 

दूसरा सवाल आपने किया कि पूर्व मुख्यमंत्री के ऊपर की पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी आजम खान जी से मिलने जेल में जाते हैं तो मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि अखिलेश यादव जी अगर गरीबों और मजदूरों के नेता जी को राजनैतिक द्वेषवश फंसा करके यह बहुमत के घमंड में चूर सरकार जेल में अंदर भेजवाने का काम किया है।

 माननीय श्री आजम खान जी को अगर उनसे मिलने जाते हैं हमारे नेता अखिलेश यादव जी तो हम जैसे कार्यकर्ताओं को उनके ऊपर फक्र होता है और यह मेरा मानना है कि नेता को अपने हर उस नेता और उस सहयोगी से मिलने के लिए जाना चाहिए।

 हर उस कार्यकर्ता से मिलने के लिए जाना चाहिए जो कार्यकर्ताओं पार्टी का नेता तानाशाही सरकार के जुल्मों को झेल रहा है और जुल्मों के वजह से जो प्रताड़ना झेल रहा है उसे मिलने के लिए जाना चाहिए।

 मैं यह जानता हूं कि आप यह बयान क्यों दे रहे हैं  इस तरह का झूठे बयान क्यों दे रहे है मैं आपसे पूछना चाहता हूं इस विधानसभा का एक निवासी होने के नाते मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आप बलिया सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी हैं आप चुनाव जीतने के 4.5 वर्ष में बलिया विधानसभा क्षेत्र के कितने गांव में गए हैं अभी पिछले दिनों में मानसून से पहले अभी पहली ही बरसात हुई बलिया जनपद के लगभग बलिया नगर के आधे मोहल्ले पानी में डूब गए थे।

 आधे मोहल्ले के निवासी बज-बजाती हुई नालियों में चलने के लिए मजबूर हुए थे। इस समस्या के निदान की जिम्मेदारी माननीय मंत्री जी किसकी है।

 मिढ्ढ़ी से लेकर एनसीसी चौराहे तक की सड़क वर्षों से अधूरी पड़ी है माननीय मंत्री जी पिछले वर्ष जब आप वहां निरीक्षण  करने गए थे अखबारों में बड़ी तस्वीर छपी थी हम लोगों को बड़ी उम्मीद जगी थी अब यह सड़क बन जाएगी। 

सड़क 1 साल हो गया आप कहे थे 10 दिन के अंदर बन जाएगी। पता नहीं वह 10 दिन कहे थे या कैलेंडर के 10 पन्ने आप कहे थे। हम लोगों को समझने में भूल हो गई होगी, माननीय मंत्री जी वह सड़क आज तक नहीं बनी। 

आप उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री हैं और आपके बातों पर विश्वास करना लाजमी है, लेकिन फिर भी वह सड़क नहीं बनी। एनसीसी चौराहे से कटहल नाले तक पानी निकासी का निर्माण कार्य 1 वर्ष पहले शुरू हुआ माननीय मंत्री जी अभी तक वह नाली नहीं बनी है यह जिम्मेदारी किसकी है, कि समय से काम हो।

 विकास पुरुष अखिलेश जी के जमाने में उनके कार्यकाल में गंगा नदी पर जनेश्वर मिश्र सेतु बनकर तैयार है। सिर्फ एक रोड मात्र 4 वर्षों में आपने नहीं बनाया यह जिम्मेदारी किसकी है माननीय मंत्री जी। समाजवादी पार्टी की सरकार में चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया जनपद में स्थापित हुआ।

 पिछली बार विद्यालय जल जमाव में गिर गया था, अब तक आपने उसका कोई मास्टर प्लान नहीं बनाया कि उस विश्वविद्यालय को कैसे बचाया जायेगा यह जिम्मेदारी किसकी है माननीय मंत्री जी। आप अपने 5 वर्षों में पांच काम तो बताइए बलिया नगर क्षेत्र में कि हमने यह विकास का काम किया है। 

मैं जानता हूं माननीय मंत्री जी की आप इसलिए यह सब बयान दे रहे हैं कि आपने कोई काम नहीं किया है और जनता इन सवालों को आप से पूछले इसलिए जनता के मन को उलझाने का प्रयास कर रहे हैं जनता के दिमाग़ को डायवर्ट करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जनता जहां आपकी सोच समाप्त होती है वहां से बलिया के लोगों की सोच शुरू होती है।

 जनता आपको समझ चुकी है आपको जान चुकी है आपके क्षमता को जान चुकी है कि विकास के तरफ आपका ध्यान नहीं है सिर्फ अखबारों में तस्वीर छापने पर आपका सबसे अधिक ध्यान है तो माननीय मंत्री जी आप एक छात्र संघ के अध्यक्ष रहे हैं और मैं भी छात्र संघ का अध्यक्ष रहा हूं इस नाते मैं आपको सलाह दे रहा हूं कि कभी भी कोई भी बयान देने से पहले और खासकर किसी बड़े नेता राष्ट्रीय नेता पर बयान देने से पहले अपने राष्ट्रीय नेताओं के बारे में भी जान लीजिए एक बात मैं आपसे पूछ लूंगा कि हमारे नेता आजम खान साहब से मिलने जाते हैं तो आप सवाल उठाते हैं उस  खान से जो गरीबों की आवाज उठाते हैं जो गरीब बच्चों को पढ़ने के लिए विश्वविद्यालय बनाते हैं।

 आप कृपया करके यह बताएंगे कि आपके पार्टी से दो दो बार सांसद और वरिष्ठ नेता साक्षी जी महाराज से उन्नाव कांड में गिरफ्तार जेल में बंद सेंगर साहब से मिलने क्यों गए थे सेंगर साहब से क्या जानने गए थे इसका जवाब आप देंगे अगर इसका आप जवाब नहीं देंगे तो मैं पहले ही कहा था कि आप भी विद्यार्थी राजनीति से निकलें है मैं भी विद्यार्थी राजनेता हूं किसी भी बड़े नेता पर सवाल उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांक लीजिए। 

अपने नेताओं की भी हकीकत जान लीजिए। अपनी हकीकत पहचान लीजिए। तब सवाल कीजिए।



बाइट :समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुशील पांडेय "कान्हजी

Post a Comment

0 Comments