दोकटी (बलिया) : हमारे पूर्वजों का प्रकृति के साथ काफी गहरा रिश्ता रहा है। गांव-गांव में पीपल, बरगद और पाकड़ के सैकड़ों विशालकाय पेड़ उन्हीें की देन हैं। इन्हें लोगों ने आक्सीजन की महत्ता को समझते हुए सैकड़ों साल पहले रोपित किया था।
उनको संरक्षित करने के साथ ही अधिक पौधे लगाने की जरूरत है। यह बातें सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने रविवार को दोकटी जूनियर हाईस्कूल परिसर में वन विभाग द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में कहीं।
पीपल, बरगद के 30 पौधे रोपित किए गए। 30 करोड़ पौधरोपण जन आंदोलन के तहत सांसद ने उपस्थित लोगों को पांच-पांच पौधे लगाने कासंकल्प दिलाया। कहा कि ग्रीन फील्ड हाईवे पर्यावरण को समृद्ध करने की ²ष्टि से ही गाजीपुर से मांझी तक बनाया जा रहा है। 89 लाख रुपये से सीएचसी सोनबरसा में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाना है। इसके लिए निधि से पैसे दे दिए हैं। एक सप्ताह के भीतर ही कार्य शुरू होगा।
38 लाख पौधे रोपित करने क लक्ष्य : श्रद्धा प्रभागीय वन अधिकारी श्रद्धा यादव ने कहा कि जनपद में 38 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य है। उन्होंने युवाओं से पौधरोपण कार्यक्रम में भागीदारी करने का आग्रह किया। जिनको जो पौधे लगाने हैं, वह वन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय से निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। सार्वजनिक स्थानों पर पौधरोपण के लिए ग्राम प्रधान प्रस्ताव भेजेंगे।
इस दौरान कोरोना के कारण पिता को खो चुके एक बच्चे ने भी उनकी याद में पौधरोपण किया। आशा कार्यकर्ताओं व कृषकों को भी पौधरोपण में सहभागिता के लिए प्रेरित किया गया। देवनीति सिंह, कृष्ण कुमार पांडेय, अमिताभ उपाध्याय, विजयबहादुर सिंह, दिलीप गुप्ता, आरके शर्मा व पवन तिवारी आदि मौजूद रहे।
डेस्क न्यूज़
0 Comments