Ticker

6/recent/ticker-posts

ड्रग विभाग के छापे से दवा व्यवसायियों में हड़कम्प



दवा दुकानदारों को अधिकारी के आने का भनक लगते ही बन्द कर भाग निकलने में रहें सफल

 बलिया। दवा की दुकानों की शिकायत पर जांच के लिए शनिवार को सिकन्दरपुर अस्पताल रोड पर औषधि निरीक्षक के पहुंचने से पहले ही दवा दुकानदारों ने दुकानों को धड़ाधड़ बन्द करने में रहें सफल और भाग निकले ।

औषधि निरीक्षक मोहित कुमार दीप ने बताया कि अस्पताल रोड पर चल रही मेडिकल की कुछ दुकानों के सम्बन्ध में शिकायत मिली थी, जिसकी जांच की जानी है। पहुंचने से पहले ही भनक लगते ही अस्पताल रोड की दुकानें बन्द हो गयी। शिकायत के आधार पर दुकानों की जांच निश्चित रूप सें की जायेगी। और जांच के आधार पर कार्यवाही होगी। इसके बाद वे मनियर कस्बे में पहुंचे और यहां भी दवा दुकानदारों को भनक लगते ही दुकाने बन्द करके भाग खड़े हुए। उनके साथ वरिष्ठ लिपिक रविशंकर पाण्डेय उपस्थित रहे।

मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments