लखनऊ।26 जून । पूर्वी विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता रौशन सिंह "चंदन " के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने नगर मुख्य अभियंता को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा ।
जिसमें मुख्य रूप से" इन्दिरा नगर के इस्माइलगंज में सुषमा हास्पीटल चौराहे से पुलिस चौकी तक की सड़क जर्जर हो चुकी है, सुरेन्द्र नगर की गली की सड़क, पिकनिक स्पाट गेट नम्बर एक से माही चौराहे तक की सड़क धंस चुकी है, विकास नगर सेक्टर चार- पाँच व आठ की सड़कें अत्यंत खराब हो चुकी है, " हैं ।
इन समस्याओं को त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन मुख्य अभियंता ने दिया ।
इस मौके पर आचार्य पंडित मनोज पाण्डेय ,असीम भाई मुन्ना, एडवोकेट बृजेश जी,फैसल खान,शाबरा खातून, सलमान कादीर उपस्थित रहे ।
0 Comments