बलिया उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट- मु० सरफराज,बलिया ब्यूरो
बलिया से बडी खबर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बलिया के निर्देश पर तहसीलदार डिप्टी कलेक्टर गुलाब चंद्रा के नेतृत्व में गुरुवार को कचहरी स्टांप विक्रेताओं के यहां छापेमारी हुई।
मामला में एक अधिवक्ता ने कॉफी फीस ओवर रेट पर विक्रय की शिकायत है। कोतवाली पुलिस के साथ अचानक हुई छापेमारी से कचहरी में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान कई स्टांप विक्रेता रडार पर आ गए हैं। वही कई विक्रेता फरार हो गए। 25 जून को सभी स्टांप विक्रेताओं को अपना लाइसेंस मॉडल तहसील पर तहसीलदार डिप्टी कलेक्टर के पास जमा करने को कहा गया है। तहसीलदार डिप्टी कलेक्टर गुलाब चंद्र ने बताया कि फरार स्टांप विक्रेता यदि अभिलेख नहीं दिखाएंगे तो ना सिर्फ उनका लाइसेंस रद्द होगा बल्कि संदिग्ध विक्रेताओं पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
Follow our page for the latest news-
0 Comments