बैरिया (बलिया) मंगलवार शाम लगभग 3 बजे आए आंधी तूफान नें बैरिया में तबाही मचा दी। तूफान इतना तेज था कि सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन स्थित गूलर के पेड़ उखड़ गए। गूलर का पेड़ उखड़कर गिर जाने से उसके नीचे एक लिट्टी चोखा की दुकान और एक व्यक्ति का मोटरसाइकिल दब गई। रेलवे स्टेशन पर सिताबदयारा निवासी गुड्डू यादव दिल्ली जाने के लिए टिकट कराने आए थे इसी बीच तेज आंधी बारिश के चलते पेड़ के नीचे गाड़ी नंबर यूपी 60 ए एन 7593 दबकर क्षतिग्रस्त हो गई
के पेड़ के पास लिट्टी चोखा प्रदिप गुप्ता की दुकान लगाते थे दुकान पर पेड़ गिर गया। जिससे को थोड़ा सा प्रदिप गुप्ता के हाथ पर चोट आयी।ग्रामीणों नें बरसते पानी तथा आधी के बीच उन्हें बाहर निकाला। वहीं ग्राम पंचायत शिवाल मठिया मे टैक्टर के उपर सेमल के पेड गिरने से ट्रैक्टर काफी क्षतिग्रस्त हो गई जिससे किसान को काफी नुकसान पहुंचा।
इनसेट......
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के साथ तापमान में अचानक वृद्धि से स्थानीय/ क्षेत्रीय चक्रवात की उत्पत्ति के कारण अभी-अभी बलिया में भयंकर आंधी-तूफान आया।अनुमानतः 50-70 किमी. की गति से वायु का प्रवाह रहा। साथ ही साथ आसमान में पहले से मौजूद नमी के कारण बादलों का भी निर्माण। घनघोर भयंकर डरावने बादलों की उत्पत्ति। हवा की गति के साथ बादलों की गति भी काफी तेज। हवा की गति थोड़ी कम होते ही तेज गति से वर्षा शुरू। पूरा आकाश बादलों से आच्छादित। दिन में ही रात जैसा अंधेरा।
0 Comments