सिकन्दरपुर, बलिया।। यूपी-बिहार को जोड़ने वाले क्षेत्र के खरीद दरौली घाट पर प्राइवेट स्टीमर संचालक द्वारा किराए के नाम पर अवैध वसूली किए जाने से यूपी और बिहार के इलाकाई लोगों में ढेर सारा आक्रोश व्याप्त है।
समाजवादी पार्टी के सरकार में यूपी और बिहार को जोड़ने के लिए पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी द्वारा पीपा पुल की व्यवस्था कराई गई थी, जिससे यूपी और बिहार के लोगों को नदी के इस पार से उस पार आने जाने में आसानी होते हैं। परंतु विगत दिनों बारिश की वजह से अचानक नदी के जल स्तर के बढ़ जाने से पीपा पुल टूट वह गया था।
जिसके बाद वहां पर एक व्यक्ति द्वारा निजी स्टीमर का संचालन बिना किसी परमिशन के किया जाने लगा। तथा मनमाने ढंग से किराए की वसूली की जाने लगी है। जिससे स्थानीय लोगों में काफी सारा आक्रोश व्याप्त है।
यह आरोप है कि सरकार की तरफ से वहां पर अभी तक किसी भी तरह की स्टीमर के संचालन की अभी कोई व्यवस्था नहीं कराई गई है। बावजूद इसके वहां पर अवैध रूप से स्टीमर का संचालन किया जा रहा है।
तथा सरकारी रेट से अधिक किराया वसूली किया जा रहा है स्थानीय लोगों के अनुसार एक व्यक्ति के आवागमन का सरकारी रेट ₹5 है तथा एक मवेशी का सरकारी रेट ₹20 है परंतु संचालक द्वारा एक व्यक्ति से किराए के नाम पर ₹20 की वसूली की जा रही है मोटरसाइकिल का ₹20 तथा मवेशियों का ₹300 किराया वसूल किया जा रहा है।
इस संबंध में पीपा पुल संचालक से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पुल के वह जाने के बाद अभी तक सरकार की तरफ से किसी भी तरह के स्ट्रीमर की व्यवस्था नहीं हुई है। जो स्ट्रीमर चल रहा है किसके परमिशन से चल रहा है इस संबंध में कोई सरकारी तौर पर सूचना नहीं है।
रिपोर्ट- अशोक पाण्डेय
0 Comments