Ticker

6/recent/ticker-posts

अचीवर्स जंक्शन का वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न



गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

 अचीवर्स जंक्शन के 1 वर्ष पूरे होने पर विभिन्न कार्यक्रमों के संचालकों की उपस्थिति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को एक सादे समारोह के रूप में मनाया गया क्योंकि बीते वर्ष में कई दुखदाई घटनाएं हुई हैं और अनेक लोग दिवंगत हो चुके हैं। 

कार्यक्रम के आरंभ में उन तमाम दिवंगत लोगों के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बर्मिंघम इंग्लैंड से प्रसिद्ध चिकित्सक एवं साहित्यकार डॉक्टर कृष्ण कन्हैया की अध्यक्षता में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका संचालन प्रसिद्ध गीतकार मनोज कुमार मनोज ने किया। इस कवि सम्मेलन में प्रोफेसर सुभाष चंद्र यादव, डॉ. संध्या सिन्हा, डॉ साकेत रंजन प्रवीर एवं कवयित्री इंदु शर्मा ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। 

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मशहूर गायक गायिकाओं को आमंत्रित किया गया था जिसमें भोजपुरी की मशहूर गायिका सुश्री देवी आर्य नंदिनी, शालिनी दुबे, राकेश श्रीवास्तव एवं बाउल संगीतज्ञ शंभू नाथ सरकार ने अपने गायन से कार्यक्रम को संगीतमय बनाया।   

इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के एंकर राकेश कुमार, अंशु दीक्षांत, डॉ प्रणव प्रकाश, अभिनेत्री रीना रानी एवं टेक्निकल हेड हिमांशु सिंह उपस्थित थे।  इस अवसर पर अचीवर्स जंक्शन के निदेशक मनोज भावुक ने कहा कि "पूरी दुनिया के अचीवर्स जिस स्नेह, सम्मान और सहयोग की भावना के साथ जुड़े हैं, हमारा इरादा बुलंद हुआ है और ये भरोसा जगा है कि अचीवर्स जंक्शन को अचीवर्स का अनिवार्य और सम्मानित अड्डा बना दिया जाएगा।" 

लखनऊ की डॉक्टर शिप्रा गहलोत ने वीडियो संदेश भेजकर शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

0 Comments