गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
मंडलायुक्त कार्यालय पर एक ज्ञापन हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के बैनर तले सौंपा गया।
मंडलायुक्त रवि एन जी को अहमदनगर चक्शा हुसैन जलभराव वार्ड नंबर 64 अकबरी जामा मस्जिद सौरभ शिशु विद्या मंदिर रोड और हुसैन चौक उचवा के नाली रोड के निर्माण के लिए शाकिर अली सलमानी ने कहा कि अभी तक 72 वार्डों में गोरखपुर में विकास का कार्य हो रहा है रोड नाली निर्माण का कार्य चल रहा है मगर वार्ड नंबर 64 अहमदनगर में क्यों काम नहीं हो रहा है क्यों रोड नाली का निर्माण नहीं हो रहा है क्यों जलभराव की समस्या है क्यों यहां के लोग कोरोना काल में भी अपने बच्चों को कीचड़ में बाहर निकलने पर मजबूर हैं।
आखिर नगर आयुक्त मेयर दौरा क्यों नहीं करते क्यों नहीं निराकरण करते मुख्यमंत्री के कार्यालय से 300 मीटर की दूरी पर बसा अहमद नगर और हम मुख्यमंत्री के पड़ोसी होकर हमें क्यों नहीं मूलभूत सुविधाओं को दिया जा रहा है नगर निगम द्वारा हालांकि अहमदनगर के वासी हम लोग वाटर टैक हाउस टैक्स बिजली का बिल सरकार को दे रहे हैं तो फिर हमें क्यों वंचित रखा गया गोरखपुर के 72 वार्डों में काम हो रहा है अहमदनगर को बर्बाद किया जा रहा वार्ड नंबर 64 को अहमदनगर के जो जेई हैं वह कभी अहमदनगर वार्ड में आते नहीं कार्य कभी उनका हम लोगों ने देखा नहीं और ना कभी मोहल्ले के किसी कार्य में जेई का कोई योगदान है सफाई कर्मचारियों का पता नहीं सुपरवाइजर है उसने पूरी सफाई व्यवस्था ध्वस्त कर दिया है।
इस मौके पर विजय कुमार श्रीवास्तव महासचिव हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी व सैयद इरशाद अहमद इमामबाड़ा मोतवल्लियान कमेटी के अध्यक्ष ने कहा जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए पूर्व में हम लोगों ने ज्ञापन दिया है मेयर को नगर आयुक्त को मगर अभी तक रोड नाली का निर्माण नहीं हुआ और जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं और कोरोना काल ऐसे में तीसरी लहर भी आने वाली है तो इस पर ध्यान दिया जाए।
गौतम लाल श्रीवास्तव लोकतांत्रिक जनता दल उत्तर प्रदेश महासचिव व मोहम्मद रजी अहमद ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स गोरखपुर जिला अध्यक्ष ने कहा कि जलभराव की समस्या अहमदनगर में बहुत दिनों से सुनी जा रही है मगर क्या बात है नगर निगम इसका निराकरण नहीं कर रहा है इतनी बड़ी आबादी है तत्काल संज्ञान लेकर इस को करना चाहिए नहीं तो फिर हम लोग आगे माननीय मुख्यमंत्री जी को सौंपा जाए पत्र।
ज्ञापन में हाजी मुखिया शेख उपाध्यक्ष अकबरी जामा मस्जिद , रईस अहमद शेख , रजत अहमद ,अफरोज अहमद, सोहराब शेख ,सिद्दीक अहमद शेख, गोलू शेख आदित्य मिश्रा में उपस्थित रहें।
0 Comments