Ticker

6/recent/ticker-posts

पूजा पाठ के नाम पर ठगी करने वाला अभियुक्त चढ़ा बलिया पुलिस के हत्थे



 थाना पंजाबी बाग नई दिल्ली से किया गिरफ्तार  

बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया डा0 विपिन ताडा के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी व कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है ।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 11.04.2021 को पूजा दूबे पत्नी प्रेमनाथ जैमिनी निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना कोतवाली बलिया से पूजा-पाठ करने के नाम पर अभियुक्त द्वारा 53,000/- रुपया एवं 16 थान गहनें कीमत लगभग 3,50,000 रुपया लेकर फरार हो जाने के संबंध में थाना कोतवाली पर मु.अ.सं. 175/21 धारा 420 भादवि. बनाम आर.के शास्त्री देवी उपासक के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था ।

जिसके अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया ।विवेचना के दौरान इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के संकलन के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त महावीर शर्मा पुत्र गजानन्द शर्मा निवासी गोटहीं दायलान थाना रीगस जिला सिकर प्रान्त राजस्थान जिसका वर्तमान पता (किराये के मकान) 415 पाकेट नं. 3 पश्चिम पूरी थाना पंजाबी बाग जनपद वेस्ट नई दिल्ली को उ0नि0 देवेन्द्र नाथ दूबे, उ0नि0 रामसजन नागर व हमराह पुलिस फोर्स द्वारा दिनांक 08.06.2021 को 415 पाकेट नं.3 पश्चिम पूरी थाना पंजाबी बाग जनपद वेस्ट नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया,तथा सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया।

जिसके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वादिनी का आभूषण व रुपये 3000/- नगद बरामद हुआ ।

अभियुक्त को ट्रान्जिट रिमाण्ड पर दिल्ली से पुलिस टीम द्वारा बलिया लाया गया जिसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी ।

1. महावीर शर्मा पुत्र गजानन्द शर्मा नि. गोटही दायलान थाना रीगस जिला सिकर प्रान्त राजस्थान व वर्तमान पता (किराये के मकान) 415 पाकेट नं. 3 पश्चिम पूरी थाना पंजाबी बाग जनपद वेस्ट नई दिल्ली ।
अभियुक्त से बरामद:-
1. 01 अदद मंगल सूत्र मय लॉकेट, 2. 01 अदद मांगटीका, 3. 01 अदद हार सेट मय कान सेट, 4. 01 अदद जोड़ी कान की झाली, 5. 01 अदद जेन्ट्स अंगूठी, 6. 01 अदद लेडिज अंगूठी, 7. 3000/- नगद रुपये

मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो







Post a Comment

0 Comments