Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने सरकार से की ये मांग



बलिया, उत्तर प्रदेश।।

इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर"में लगे शिक्षकों एवं, माध्यमिक शिक्षा के कर्मचारियों,को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की भांति कोरोनावारियर्स,का दर्जा देने, की  उत्तर प्रदेश माध्यमिक, शिक्षक संघ ने की सरकार से मांग।



 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेत नारायण गुट) के जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग बुधवार को हुई । जिसमें जनपद के  शिक्षकों  एवं कर्मचारियों के  वेतन भुगतान  एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में  लंबित  समस्याओं के संबंध में  चर्चा हुई, तथा कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में लगे शिक्षकों एवं माध्यमिक शिक्षा के कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की गई । उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सरकार से मांग की गई की स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की भांति कोरोना की लड़ाई में लगे शिक्षकों एवं माध्यमिक शिक्षा के कर्मचारियों को भी कोरोना वॉरियर्स का दर्जा देते हुए जिस प्रकार सरकार ने अतिरिक्त भत्ता देने की घोषणा कोरोना वारियर्स को की है उसी प्रकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लगे शिक्षकों एवं माध्यमिक शिक्षा के कर्मचारियों को भी सरकार द्वारा अतिरिक्त भत्ता दिया जाय। इस संबंध में जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह को अधिकृत किया गया कि वे इस संबंध का ज्ञापन जिलाधिकारी बलिया के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश तथा उपमुख्यमंत्री /माध्यमिक शिक्षा मंत्री को प्रेषित करें ।

      अंत में इन्टीग्रेटेड कमांड एवं कन्ट्रोल सेंटर में लगे कर्मचारियों की भूरि - भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

         इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, जिला मंत्री रामविलास सिंह यादव, कोषाध्यक्ष हरिद्वार मिश्रा, संगठन मंत्री अनुज सिंह, जिला संयोजक जयंत कुमार सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष के पी सिंह, तथा पूर्व अध्यक्ष गण अश्विनी कुमार तिवारी, ओम प्रकाश सिंह, और रामाशंकर सिंह तथा वर्तमान में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य आनंद मोहन सिंह जिला उपाध्यक्ष गण डॉ आत्मानंद सिंह, डॉ मनीष कुमार सिंह, अनिल कुमार, बालचंद राम,अमरजीत यादव तथा संयुक्त मंत्री गण शशि भूषण राय,अयोध्या तिवारी, सिद्धांत मिश्रा आदि लोग सम्मिलित थे।


मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments