बिल्थरारोड (बलिया)। डीएम अदिति सिंह से मिले कड़े निर्देश के अनुपालन में कोरोना के तेज बढ़ते संक्रमण को लेकर बिल्थरारोड में प्रशासन काफी सख्त दिखा।
एसडीएम सर्वेश यादव के निर्देशन में तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सिंह ने बुधवार को 12 बजे के बाद उभांव थाने के अपराध निरीक्षक सियाराम यादव व पुलिस बल के साथ अभियान चलाकर तीन दुकानदारों पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना जहां राजस्व मद में जमा कराया वहीं पुलिस चौकी प्रभारी आरके सिंह ने भी पुलिस बल के साथ दुकानों को सख्ती से बन्दी करायी।
इस जुर्माना की काय्रवाही से पूरे बाजार में हड़कम्प मच गया था। ग्राहकों को तत्काल बाजार छोड़कर घर वापस जाने की चेतावनी प्रशासन ने दे डाली।
तहसीलदार सिंह ने कुण्डैल नियामत अली रेलवे ढाला के पास एक व बिल्थरारोड रेलवे चौराहा के पास दो दुकानदारों पर जुर्माना लगाया।
उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र ने ग्रामीण इलाकों में सघन दौरा किया।
0 Comments