मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
बलिया बिग ब्रेकिंग -
बलिया में ऑक्सीजन की कमी को देख समाजवादी पार्टी ने उठाया बड़ा कदम ।करोड़ों रुपए की लागत से समाजवादी पार्टी लगाने जा रहा है बलिया में ऑक्सीजन प्लांट।
जमीन [चिन्हित] और [अनुमति] के लिए सपाई, पूर्व मंत्री नारद राय के नेतृत्व में पहुंचे DM आवास।
इस अवसर पर नारद राय नें कहा कि नहीं देखा जा रहा बलिया में ऑक्सीजन की कमी से पीड़ितों का दर्द कहा कि,हर वक्त अव्यवस्था के बारे में समाजवादी पार्टी ने सरकार को चेताने का किया है काम,अगले कोरोना काल में CM का बलिया ट्रामा सेंटर L 2 में हुआ था निरीक्षण।
उन्होंने नें कहा कि CM ने निरीक्षण में फर्जी गुस्सा जाहिर किए थे,CM के एक साल के निरीक्षण के बाद भी नहीं चालू हुआ वेलटिलेटर और RTPCR लैब।
कहा कि जनपद में L1 और L2 हॉस्पिटल में भी नहीं है oxygen सिलेंडर,जिला चिकित्सालय के 1 वार्ड में एक या दो ही हैं OXYGEN सिलेंडर।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों समाजवादी नेता oxygen की समस्या को लेकर पहुंचे थे CMO आवास,CMO बलिया को नहीं मालूम था बलिया में ऑक्सीजन की क्या है व्यवस्था।
नारद राय नें कहा कि इस अव्यवस्था को देख समाजवादी के नेतृत्व ने जिला चिकित्सालय में जन सहयोग से सबसे पहले लगाएगी OXYGEN।
करोड़ों की लागत से लग रहा है OXYGEN जिससे 60 मीट्रिक टन प्रतिदिन आक्सीजन का होगा उत्पादन।
0 Comments