Ticker

6/recent/ticker-posts

बिहार में ले जाकर बेचने के लिए रखी गई शराब पुलिस छापेमारी में गोदाम से बरामद



बैरिया (बलिया) पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर  अपराध व अपराधियों तथा अवैध शराब बिक्री व परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उप जिलाअधिकारी बैरिया प्रशान्त कुमार नायक एवं क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी  के नेतृत्व में थानाध्यक्ष दोकटी अमित कुमार  सिंह पुलिस बल के साथ अभियान के तहत विदेशी मदिरा की दुकान दोकटी को चेक किया गया।

 तो दुकान के अंदर दुकान का मालिक जितेन्द्र कुमार सिंह उर्फ पुल्लू सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रसाद सिंह निवासी गुदरी का टोला सेल्समैन दिनेश सिंह पुत्र स्व0 राजेश्वर सिंह निवासी दलकी नं01 व सेल्समैन हरेराम सिंह पुत्र स्व0 महादेव सिंह निवासी दोकटी सेल्समैन मनीराम पुत्र स्व0 मोती प्रसाद गोंड निवासी रामपुर मौजूद थे।

बिक्री / स्टॉक रजिस्टर में दिनांक 25.05.2021 तक अंग्रेजी शराब आने  का विवरण अंकित किया गया था व बिक्री का दिनांक 28.05.2021 तक अंकित था ।

 दुकान के रैक में शराब रखी थी व  उसी कमरे के पीछे पेटियो में शराब रखी गई  थी उक्त दुकान के नीचे बने कटरे में बने गोदाम में ताला बंद था दरवाजे के सुराख से देखा गया तो उसमें भी शराब की पेटिंयां रखी हुई  थी अनुज्ञप्तिधारक जितेन्द्र कुमार सिंहं उर्फ पुल्लु सिंह से पूछने पर  मे पता चला कि यह मेरा ही गोदाम है । 

गोदाम को खुलवाकर देखा गया तो गोदाम में रॉयल स्टैग 750 मिली0 की 23 पेटी,रॉयल चैलेन्जर की 750 मिली0 की 16 पेटी,मैकडावल 750 मिली0 की 9 पेटी,8 पीएम 750 मिली0 की कुल 4 पेटी,8 पीएम 375 मिली0 की 4 पेटी,मैक़डावल 375 मिली0 की 5 पेटी,8 पीएम फ्रूटी 109 पेटी,रेड रसियन 180 मिली0 की 12 पेटी कुल 182 पेटियों विदेशी मदिरा कुल 2392.200 लीटर  शराब बरामद हुई रखे गये शराब के बारे में  अधिकारियों द्वारा कागज मांगा गया तो नही दिखा सका।

 आनाकानी करने लगा उक्त रखी शराब की पेटियो में से शीशी निकालकर स्कैन कराया गया तो बलिया चौक स्टेशन रोड रिटेल शॉप का होना दिखा रहा है कड़ाई से पूछताछ किया गया तो लाईसेंसधारक जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि यह माल बलिया चौक स्टेशन रोड रिटेल शॉप का है जिसे मैं अपनी दुकान के लाईसेंस की आड़ में मँगा कर  बनाये गये दूसरे गोदाम में लाकर रखता  हूँ  और जिसे मैं व सेल्समैन मिलकर बिहार में ले जाकर उँचे दामो पर बेंच देते है  जिसकी कीमत लगभग 10 लाख  रूपया है  जिसके सम्बन्ध में थाना दोकटी पर मु0अ0सं0 42/2021 धारा 60(1)क /63/64 आबकारी अधिनियम के पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

थाना प्रभारी दोकटी श्री अमित कुमार सिंह,उ0नि0 श्री मोतीलाल,हे0कां0 अशोक यादव,कां0 शैलेन्द्र कुमार यादव,कां0 शिवम चौहान,कां0 उत्तम वर्मा समस्त थाना दोकटी बलिया मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments