कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत सौहार्द वातावरण में ईदुल फित्र मनाने की अपील
बिना मास्क घर से बाहर नहीं नकलें और ना ही भीड़ लगाएं - नागेश उपाध्याय
रसड़ा (बलिया) मुस्लिम संप्रदाय का आगामी महान पर्व ईदुल फित्र के दृष्टिगत स्थानीय थाना रसड़ा परिसर में सोमवार को अपराह्न क्षेत्रीय धर्मगुरुओं सहित संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में पीस कमेटी की महत्त्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमेें कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए ईदुल फित्र त्योहार सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई । इस मौके पर लोगों से घरों पर रहने, कहीं पर भीड़ नहीं लगाने के साथ ही लॉकडाउन का पालन करते हुए सौहार्दपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने को कहा गया । बैठक उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी नागेश उपाध्याय ने कहा कि कोविड -19 वैश्विक महामारी के चलते इस समय जहां लाकडाउन लागू हैं। वहीं पवित्र माह रमजा़न का महीना चल रहा हैं इसी बीच कोरोना महामारी भयावक रुप धारण कर चुका हैं जिस कारण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गाइड लाइन के अनुसार आप लोग मस्जिद में सिर्फ पांच लोग ही नमाज पढ़े। प्रशासन द्वारा अपील की गई हैं कि कोरोना जैसी महामारी को आप लोग गम्भीरता से लेकर लॉकडाउन का पालन करें।कोतवाल ने लोगों से ईद घर पर मनाने, अनााश्यकव भीड़ नहीं लगाने, बेहद जरूरी होने पर बाहर निकलने की स्थिति में मास्क का प्रयोग करने तथा लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की।कहा कि इस दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। ऐसी किसी भी जानकारी पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। एक माह तक चलने वाले रोजे की तरह त्यौहार के दिन भी लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें। पुलिस हर तरह से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए कटिबद्ध है। किसी भी प्रकार की अड़चन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में उपस्थित तहसीलदार रसड़ा प्रभात कुमार सिंह ने भी ईद पर्व आपसी भाईचारा ,सौहार्द व प्रेम पूर्वक सभी नियमों का पालन करते हुए मनाने का आग्रह किया । इस मौके पर सिटी इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह, उप निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह व अन्य सब इंस्पेक्टर साहबान सहित हाजी वकील अंसारी पत्रकार के साथ अन्य लोग एवं इलाके के मस्जिदों के इमाम हज़रात मौजूद रहे।
0 Comments