राजसमंद। निर्माण श्रमिक विकास संगठन मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष पप्पू लाल कीर ने कहां पिछले साल से ही कोरोना महामारी ने हम सब को घेर रखा है परेशानियां बहुत है लेकिन हम भारत के लोग जिद्दी भी बहुत है।
हम हर कठिनाइयों से निकलकर बाहर आते हैं एक दूसरे का साथ देते हैं पिछले साल से ही लड़ रहे अपने स्तर पर सरकार के स्तर पर लेकिन पिछले साल हमें देखने को मिला है कि बहुत सारे संगठन थे जो लगातार खाना बांटते फिरते थे और प्रकार की मदद भी कर रहे थे लेकिन सरकार इस बार लोकडाउन की जगह कुछ समय दिया है जिसमें हमारी कमाई भी हो सके और हम काम पर भी निकल सके लेकिन दूसरे व्यक्ति है जो दैनिक मजदूरी करते हैं हमें मिलकर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से मदद करनी चाहिए।
पप्पू लाल कीर
निर्माण श्रमिक विकास संगठन राजसमंद (मजदूर यूनियन) जिला अध्यक्ष
Mo 8003695834
Email- pappukeer31275@gmail.com
0 Comments