राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने विभिन्न समस्याओं को लेकर बीएसए को सौंपा पत्रक
बलिया, उत्तर प्रदेश। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह ने परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्रक सौंपा। राजेश सिंह जी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष मुख्य चार मांगों को रखा जो इस प्रकार हैं
1. पंचायत चुनाव 2021 के दौरान कोविड-19 से संक्रमित होने के उपरांत मृत शिक्षकों के परिवारजनों को तत्काल से एक करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाए।
2. नवनियुक्त शिक्षक जिनका वेतन 7 महीने से लंबित है उनके किन्ही चार प्रमाण पत्रों के सत्यापन के उपरांत अतिशीघ्र वेतन भुगतान आदेश जारी किया जाए।
3. अंतर्जनपदीय शिक्षकों के वेतन भुगतान का आदेश तत्काल निर्गत किया जाए।
4. ऐसे शिक्षक जिनकी ड्यूटी कोविड-19 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत विभिन्न कार्यालयों में ड्यूटी लगाई गई है उनका टीकाकरण तत्काल सुनिश्चित कराया जाए।
इस मौके पर अकीलुर्रहमान खान, प्रमोद कुमार सिंह, रोहित सिंह, अमरेंद्र बहादुर सिंह, उत्कर्ष सिंह, मृदुल पांडे, विजेंद्र पांडे , प्रवीण राय, अखिलेश ठाकुर, शुभम सिंह, सर्वेश वर्मा, अजीत वर्मा आदि शिक्षक मौजूद थे।
0 Comments