बिल्थरारोड (बलिया)। डीएम अदिति सिंह व सीडीओ प्रवीण वर्मा की कड़ी डांट के बाद बिल्थरारोड नगर में स्थित सीएचसी सीयर में आक्सीजन प्लांट के निर्माण में बुधवार को काफी तेजी मिला।
अस्पताल के पश्चिम साईड में 4 बाई 8 मीटर में नीव खुदाई का काम तेजी से देखा गया। मौके पर कुछ ईट की टुकड़ी के साथ सफेद व लाल बालू पाया गया। इस बावत निर्माण का काम शुरु हो जाने से लोगों में काफी आस बढ़ी है।
इस कार्य के लिए डीएम व सीडीओ की सर्वत्र सराहना की जाने लगी है। आमजन भावना है कि किसी सक्षम अधिकारी की निगरानी में गुणवत्ता परक इसका अविलम्ब निर्माण जनहित में पूर्ण करा दिया जाय।
0 Comments