Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रशासन के लाख मना करनें के बाद भी नगर के व्यापारी बेखौफ,इन्हें नहीं किसी बात का कोई खौफ

 



सिकन्दरपुर, बलिया।।आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर में गुरुवार की सुबह जमकर उड़ी लॉक डाउन की धज्जियां लोगों के अंदर किसी तरह का भय नहीं दिखा। सरेआम लोगों का समुहों में आना जाना लगा रहा। अधिकतर लोग बिना मास्क के ही सरेआम घूमते नज़र आए।

दूसरी तरफ सुबह के 7 बजे से ही स्थानीय जल्पा चौक के पास से पुलिस चौकी रोड व बस स्टैंट रोड में भारी भीड़ व जाम की स्थिति बनी रही,जिससे निपटने के लिए कोई भी विशेष इंतजाम नहीं दिखा, गाड़ियों व पैदल चलने वाले लोगों का घण्टों जमावड़ा लगा रहा है।


क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने मार्केट को कराया खाली

इस भीड़भाड़ भरे दृश्य का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल होनें के बाद स्थानीय प्रशासनिक महकमा एक्टिव मोड में आया।

तथा क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर अशोक कुमार मिश्रा नें शख्ती इख्तियार करते हुए सभी दुकानों को बंद कराया इस अभियान में थानाध्यक्ष सिकन्दरपुर, विपिन सिंह तथा चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर अमरजीत यादव अपनें मय हमराहियों के साथ मौजूद रहे।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र नें सभी दुकानदारों के साथ मेडिकल स्टोर संचालकों को भी हिदायत किया की अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया तो आप लोग पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यहां व्यपारियों को नहीं है किसी भी बात का कोई खौफ

वहीं प्रशासन के लाख मना करनें के बाद भी नगर के व्यापारी बेखौफ नज़र आए तथा दुकानों के अंदर शटर बन्द करके सामानों की बिक्री करते नज़र आए। तमाम दुकानें शाम तक खुली रही तथा उड़ती रही शोसल डिस्टेंनसिंग की धज्जियां।




रिपोर्ट :- सनोज कुमार गौतम








Post a Comment

0 Comments