ह्ल्दी,बलिया।। वैश्विक महामारी कोरोना काल मे ऑक्सीजन से जूझ रहे कोरोना रोगियों को 'प्राणवायु' प्रदान करने के लिए उत्तर रेलवे मुरादाबाद में तैनात जिले के अघैला गांव निवासी अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) निर्भय नारायण सिंह के तरफ से समुदायिक स्वास्थ केन्द्र सोनवानी पर गुरुवार को अपने निजी खर्चे से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया ।
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन सीएचसी सोनवानी पर-एक कंसंट्रेटर गुरुवार को पहुंच गया। इससे कोरोना रोगियों को ऑक्सीजन देने में सुगमता होगी। इसके लिए क्षेत्र में लोग उनकी प्रशसां कर रहे है।
इस मौके पर शिवजी सिहं दुधैला प्रधान धर्मबीर सिहं मझौवा प्रधान अरविंद सिहं संजय सिंह प्रदीप सिहं अवधेश रामजी सिहं आशुतोष आदि उपास्थित रहे।
रिपोर्ट :- सन्तोष तिवारी
0 Comments