Ticker

6/recent/ticker-posts

कालाबाज़ारी करने वालो पर रासुका लगे : इखलाक अहमद डेविड



कानपुर,डेस्क। देश में आपदा के वक्त भी लोगो की ज़िंदगी के साथ खेल रहे ऑक्सीजन सिलेंडरों व दवाओं की कालाबाज़ारी करने वाले गिद्धों पर रासुका लगाकर जेल भेजने की मांग को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने कानपुर मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व पुलिस कमिशनर को ईमेल, ट्विटर के माध्यम से पत्र भेंजकर कार्यवाही की मांग की।

मोहम्मदी यूथ ग्रुप के लिए अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि देश के इस संकट की घड़ी में सामाजिक धार्मिक राजनैतिक संस्थाए शासन-प्रशासन के साथ मिलकर लोगो की सेवा सहायता कर रहे है कोरोना वायरस ने कानपुर की जनता के ह्रदय को झंकझोर दिया है त्रासदी के समय भी मुनफाखोरों चंद रुपयों की लालसा में लोगो की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे है कानपुर नगर में कोरोना वायरस के चलते सैकड़ो लोगो की मृत्यु हो चुकी है और दिन पर दिन उनमें इज़ाफा हो रहा है। शमशानों व कब्रिस्तानों में लाइने लगी है। रेमडिसिवर इंजेक्शन व जीवन रक्षक दवाओं ऑक्सीजन सिलेंडरों को जमा कर लोगो से हज़ारो रुपये वसूल रहे है उन पर त्वरित रासुका के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा जाए साथ ही कानपुर की जनता को किराना दुकानदारों ने आटा, तेल, दाल चावल की कीमत में बेतहाशा वृद्धि कर उनसे बढ़ी कीमत वसूल रहे है गरीब खाने को तरस रहे लेकिन किराना दुकानदार अपना मुनाफा बढ़ाने पर लगे है ऐसे किराना दुकानों पर गोपनीय छापामार कर कड़ी कार्यवाही हो इसी को लेकर आज डा० राजशेखर मंडलायुक्त कानपुर, आलोक तिवारी जिलाधिकारी व असीम अरुण पुलिस कमिशनर कानपुर को पत्र भेंजकर रासुका व कड़ी कार्यवाही की मांग की।

Post a Comment

0 Comments