Ticker

6/recent/ticker-posts

आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई नहीं हुई,तो समाजवादी पार्टी, संघर्ष करने को बाध्य होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी :- मोहम्मद रिज़वी



सिकन्दरपुर,बलिया।। पकड़ी थाना अंतर्गत एक बिटिया को गांव में दबंगों द्वारा पूर्व प्रधान के घर पर हमला कर परिवार के लोगों को घायल करना और बोलेरो बाइक एवं घर को  क्षतिग्रस्त करना घोर निंदनीय है। 

उक्त बातें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में दिनदहाड़े लोगों के घरों पर हमला कर परिजनों को घायल कर दिया जा रहा है। और पुलिस  मुख दर्शक  बनी हुई है। 

घटना घटित हुए 3 दिन हो गए।इसके बावजूद एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस का रवैया ढुलमुल है। राजेश यादव जिनके घर पर हमला किया गया है। उस गांव के प्रधान रहे हैं।प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। 

इस घटना की मैं घोर निंदा करता हूं। और पकड़ी पुलिस से अपेक्षा करता हूं।  की आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।और उन्हें कठोर से कठोर दंड दिया जाए। नहीं तो समाजवादी पार्टी संघर्ष करने के लिए बाध्य होगी।जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन  का होगा।


रिपोर्ट:-सनोज कुमार गौतम

Post a Comment

0 Comments