बलिया, उत्तर प्रदेश।।नवनियुक्त शिक्षकों ने आज शिक्षक नेता श्री राजेश सिंह के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर वेतन ना मिलने के कारण हो रही आर्थिक परेशानियों एवं मानसिक उत्पीड़न की व्यथा सुनाई |
69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत बलिया जिले में चयनित नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन लगभग 7 महीनों से लंबित है | नवनियुक्त शिक्षकों का कहना है कि सात महीनों से वेतन न मिलने एवं कोरोना महामारी के विकराल रूप धारण करने के कारण उनके समक्ष आर्थिक संकट की स्तिथि उत्पन्न हो गई है जिस वजह से उन्हें विभिन्न विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है | नवनियुक्त शिक्षकों को कमरे का किराया, भोजन की व्यवस्था, परिवहन व्यय, कोरोना महामारी में चिकित्सकीय खर्च एवं अन्य पारिवारिक जिम्मेदारियां भी उठानी पड़ रही हैं |
नवनियुक्त शिक्षक अकीलुर्रहमान खां का कहना है कि हमारे बहुत से नवनियुक्त साथी जिनकी ड्यूटी चुनाव एवं मतगणना में लगी थी वो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिनका वेतन न मिलने के आभाव में उचित इलाज नहीं हो पर रहा है और हम सभी के आय का कोई अन्य स्रोत न होने के कारण हमें विकट परिस्थितियों से गुजरना पड़ रहा है जिसकी वजह से हम सभी आर्थिक तंगी के साथ - साथ मानसिक प्रताड़ना भी झेल रहे हैं |
उन्होंने बताया कि वेतन आदेश होने के पश्चात् भी कर्मचारियों के उदासीनता के कारण दो महीने बीत जाने के बाद भी कुछ नवनियुक्त शिक्षकों का कुबेर आईडी न बन पाने के कारण उनका वेतन अभी तक निर्गत नहीं हो पाया है | जिसके बारे में लेखा अधिकारी से मिलकर उनको इस विषय से अवगत कराया गया |
इन सभी बातों को गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री शिवनारायण सिंह ने नवनियुक्त शिक्षकों को उनके जल्द से जल्द वेतन आदेश को लेकर हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया जिसको लेकर नवनियुक्त शिक्षकों ने माननीय बेसिक शिक्षा अधिकारी का आभार प्रकट किया |
इस अवसर पर अकीलुर्रहमान खां "अक्की ", रोहित सिंह, उत्कर्ष कुमार सिंह, आसिफ अली, प्रवीण राय, सर्वेश वर्मा, अखिलेश ठाकुर, विजेंद्र पाण्डेय, मृदुल पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे |
डेस्क,न्यूज़
0 Comments