सिकन्दरपुर, बलिया।। नगर पंचायत के उदासीन रवैया को देखते हुए, महामारी covid-19 से बचाव हेतु सभासद प्रतिनिधि ने अपने खर्चे से अपने वार्ड को कराया सेनीटाइज।
नगर के मोहल्ला डोमनपूरा स्थित वार्ड नंबर 13 की सभासद शबनम परवीन के पति हाफिज इलियास कादिरी नें, महामारी कोरोनावायरस के प्रति बचाव हेतु नगर पंचायत के उदासीन रवैये को देखते हुए। बुधवार की दोपहर को अपने निजी खर्च से अपने समस्त वार्ड को सेनीटाइज कराया, तथा लोगों को इस महामारी से बचने की जरूरी सलाह दी।
इस दौरान सभासद पति मोजम्मिल हुसैन , अकरम खान, डॉ. नदीम , डॉ फजल , खुर्शीद आलम शेख रियाज अहमद, अमर नाथ गोंड नुरुल होदा रिंकू आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट :-नुरूलहोदा खान
0 Comments