सिकन्दरपुर, बलिया।। निर्धन कन्याओं का विवाह कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए मित्र सहायता परिवार द्वारा संपन्न कराया गया।
तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बहदुरा में मित्र सहायता परिवार के सहयोग से गरीब निर्धन परिवार की 6 कन्याओं का विवाह विधि-विधान के साथ सम्पन्न कराया गया।
मित्र सहायता परिवार के अध्यक्ष बड़ेलाल यादव ने बताया कि समाज मे व्याप्त दहेज रूपी दानव से जनता त्रस्त हो चुकी है।
गरीब पिता अपनी जवान पुत्री के विवाह के चिंता में मानसिक प्रताड़ना झेलते हैं और कई नकारात्मक घटनाएं भी घट जाती हैं ।ऐसे परिवेश में हमने कुछ युवा साथियों को लेकर मित्र सहायता परिवार का गठन किया है जिसके सदस्यों के आपसी सहयोग से समय-समय पर कई सामाजिक कार्य होते रहे हैं।इसी क्रम में यह सामूहिक विवाह भी शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सम्पन्न कराया गया है।
वैवाहिक कार्यक्रम में डॉ विद्यासागर उपाध्याय,राजमंगल भारती अरविंद यादव चंद्रजीत गोड़ विशाल सोनी ,राजू यादव,भोला सिंह,अखिलेश यादव पुष्कर राय,अरुण यादव,जितेंद्र यादव शत्रुध्न प्रजापति रितेश वर्मा अखिलेश वर्मा राहुल गुप्ता श्यामबहादुर यादव बृजेश यादव नितेश सिंह विन्दालाल राजभर मनीष ठाकुर मुलायम यादव अखिलेश यादव राजेश यादव अजय कनौजिया सहित अन्य समाजसेवी ,क्षेत्रीय जन व आचार्यगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- सनोज कुमार गौतम
0 Comments