बलिया।। दुकान के पास जनरेटर रखने को लेकर हुए विवाद दुकानदार घायल की चोट की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल किया रेफर।
खबर उत्तर प्रदेश बलिया के मनियर थाना क्षेत्र अंतर्गत निपानिया गांव की है,जहां दुकान के सामने जनरेटर रखने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल मुझसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया
अजीमुल्ला अनुसार दुकानदार के मना करने पर शमशेर से लड़ाई झगड़ा करने लगे, आवाज सुनकर जब मैं पहुंचा कभी मै कुछ समझ पाता तभी मेरे पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो कर अचेत अवस्था में पड़ गया, घायल अवस्था में देखकर गांव के कुछ लोगों ने हमें उठाकर मेरा उपचार कराया प्राथमिक उपचार के बाद चोट की गंभीरता को देखते हुए मुझे जिला अस्पताल भेज दिया गया।
स्थानी सनोज यादव के अनुसार, जैनुल के घर कोई कार्यक्रम था जिसकी वजह से अजीमुल्ला की दुकान के सामने जैनुल हक सिराजुद्दीन और असलम अंसारी जनरेटर रखने लगे, तो दुकानदार ने मना किया, मना करने पर दूसरे पक्ष के लोग उससे झगड़ा लड़ाई करने लगे आवाज सुनकर अजीमुल्लाह अंसारी मौके पर पहुंचे ,तो सब लपट कर पर उन पर लाठी ,डंडा फारसा के वार से कर घायल कर दिया अचेत अवस्था में उपचार हेतू डॉक्टर के पास लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद, चोट की गंभीरता को देखते हुए, डॉक्टर नें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
ब्लड रुक ही नहीं रहता काफी टांके लगे डॉक्टर के प्रयास के बाद बड़ी मुश्किल से ब्लड रुका है।
इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है लेकिन पुलिस पर आरोप है कि एक पक्ष की तरफ से नरमी बरती जा रही है मामूली एनसीआर के बाद सब आजाद घूम रहे हैं।
स्थानीय पुलिस का कहना है कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Byte- अजीमुल्ला अंसारी (घायल)
Byte - सनोज यादव ( निपनिया निवासी)
0 Comments