हल्दी,बलिया।बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के बिगही गांव के समीप सोमवार की सुबह पंचदेव बाबा के स्थान के समीप एक टुटा हुआ बक्शा ग्रामीणों को दिखाई दिया।
जिसमें कपड़ा आदि समान था,ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के पुरास गांव निवासी रघुनाथ राजभर के घर रविवार की देर रात अज्ञात चोरो ने बक्सा और दो मोबाईल चोरी करके बिगही पंचदेव बाबा के समीप लाकर बक्शा खोलकर सोने का कानफूल,मंगलसूत्र व चांदी का पायल आदि कीमती समान चोरी करके बक्से को एक गड्ढे मे फेक दिया था।
पुलिस ने टुटा बक्सा व अन्य कागजात रघुनाथ के घरवालों को सौंप दिया है।वहीं पीड़ित व्यक्ति ने बासडीहरोड पुलिस को लिखित तहरीर दिया है।समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं है।
हल्दी,से सन्तोष तिवारी की रिपोर्ट
0 Comments