सिकन्दरपुर (बलिया): नगर के डोमनपुरा निवासी मनोज तुरहा (20) पुत्र श्री तुरहा की बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। इसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि घटना के कुछ देर पहले युवक किसी पार्टी में जाने की बात कह कर घर से निकला था। सूचना पर गुरुवार की सुबह पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
मृतक की मां तारा देवी ने बताया कि
बुधवार शाम सात बजे किसी से फोन पर बात करते हुए पार्टी में जाने की बात कह कर चला गया। करीब डेढ़ धंटे बात किसी ने फोन से घर वालों को सूचना दी कि बाराडीह (निकट शेख का बगीचा) स्थित अपने डेरे पर मनोज बेसुध पड़ा है।
यह सुन आनन फानन में वहां पहुंचे परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पर परिजन किसी विषैले जीव के काटने के भ्रम में उसे बांसडीह रोड स्थित सती स्थान पर ले गए जहां लोंगों ने सर्प दंश से इंकार किया।
उसी दरम्यान किसी की नजर उसकी गर्दन पर पडे निशान पर पड़ी तो चौक गये। हालांकि परिजन उसे रात में किसी समय लेकर घर लौट आये लेकिन इसकी सूचना पुलिस को नही दी। गुरुवार की सुबह किसी पड़ोसी ने घटना की सूचना चौकी इंचार्ज को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अन्त्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
घटना को लेकर होती रही चर्चा
मनोज की मौत को लेकर पूरे दिन तरह तरह की चर्चाएं होती रही। घर से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित डेरे से जिस हालत में वह बेसुध मिला उसे देखकर एकबारगी लोंगो को किसी जहरीले जन्तु के काटने की शंका हो रही थी।
लेकिन गले पर पड़े निशान और मौके पर मिली टूटी हुई चूड़ियों ने कयासों को बल दे दिया है। लोगबाग इसे हत्या से जोड़ कर देखने लगे हैं।
इस सम्बंध में चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट होगी। परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने के लिए लिखित तहरीर दी गयी है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट :- सनोज कुमार गौतम
0 Comments