Ticker

6/recent/ticker-posts

महामारी से बचाव व वातावरण को शुद्ध करने को, हवन यज्ञ का हुवा आयोजन





बिल्थरारोड(बलिया) पूरे देश में महामारी का रूप अख्तियार कर चुके कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जहां सरकारी तंत्र प्रयास में जुट गया है, वहीं कई धार्मिक और सामाजिक संगठन भी कोरोना के खिलाफ अपना योगदान देना शुरू कर चुके हैं।

शहर के आर्य समाज विघालय में योगा प्रशिक्षण केंद्र द्वारा वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच यज्ञ कुंड में आहूती डाली।
 इस मौके पर भाजपा गोरक्ष प्रान्त लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक व जेडआरयूसीसी मेम्बर देवेंन्द्र कुमार गुप्त ने लोगों को कोरोना के खिलाफ हवन यज्ञ के माध्यम से शुरू की गई जंग के लाभ से परचित करवायाऔर कहा कि यह हवन यज्ञ प्रत्येक रविवार को चलेगा।
रविवार को हर दिन सुबह 06 बजे से लेकर 08 बजे तक किया जाएगा।श्री गुप्त ने कहा कि इस वायरस से डर कर नहीं, बल्कि लड़कर जीत हासिल करनी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण स्वच्छता के साथ-साथ भारतीय संस्कृति के अनुसार हवन यज्ञ भी करना चाहिए।
 हवन की महक से कई प्रकार की वायरस आस पास भी नहीं आते है। उसी को लेकर आर्य समाज विघालय में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। 
उन्होंने कहा कि हर परिवार अपने- अपने घर में हवन करें, ताकि फैल रहे इस वायरस से लोगों को निजात मिल सके।मौके पर योग इंस्ट्रक्टर संजीत शर्मा,राजेन्द्र बरनवाल, रतन जायसवाल,रामबचन शर्मा उर्फ टुनटुन, श्रीकांत यादव,राकेश वर्मा, रामप्रकाश बरनवाल,पुरुषोत्तम बरनवाल,भुआल मद्धेशिया,अधिवक्ता अरुण श्रीवास्तव और हृदयानंद सिंह आदि लोग उपस्थित होकर यज्ञ में शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments