Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला प्रशासन, बलिया की लापरवाही एवं उदासीनता के चलते जनपद बलिया में कहीं भी गेहूँ की खरीदारी नहीं हो रही है:- राजधारी



सिकन्दरपुर,बलिया। - पूर्व मंत्री राजधारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला प्रशासन, बलिया की लापरवाही एवं उदासीनता के चलते जनपद बलिया में कहीं भी गेहूँ की खरीदारी सरकारी केंद्रों पर इस समय नहीं हो रही है। 

किसी भी केन्द्रो पर इस समय बोरा उपलब्ध नहीं है। व्यापारी किसानों से गेहूँ 1550 से 1600 रु. प्रति क्विंटल उधार में खरीद रहे हैं। किसान शादी बिबाह और बिमारी के चलते अपना गेंहू औने पौने दामो पर कुछ अग्रिम पाकर बेचने के लिए मजबूर है। 

इस तरह से किसानो को 400 से 500 तक का प्रति क्विंटल घाटा हो रहा है। पूर्व मंत्री ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि अबिलम्ब गेहूं की खरीदारी प्रारम्भ कराकर किसानों का शोषण होने से बचाया जा सके। 

यदि प्रदेश सरकार ने गेहूं खरीद पर विशेष ध्यान नहीं दिया तो प्रदेश के किसान बर्बाद हो जायेंगे ।


डेस्क न्यूज़

Post a Comment

0 Comments