इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने कोरोना से निधन हुए पत्रकार विनोद वर्मा के बारहवीं पर शोकसभा का हुआ आयोजन।
लखीसराय, बिहार।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन लखीसराय के तत्वावधान में कोरोना से निधन हुए पत्रकार विनोद वर्मा के बारहवीं पर नया बाजार दुर्गी महराज गली स्थित आवास पर शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार सम्राट उनके तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर रणजीत सम्राट ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि सरकारी
लाभ के स्थानीय जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है। आपदा से चार लाख,पेंशन,राशन कार्ड,बीमा की राशि सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गयी।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन लखीसराय जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि कोरोना से निधन होने पर पत्रकार विनोद वर्मा के आश्रितों को सरकारी लाभ मिलना ही चाहिए ।
इस मौके पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार इकाई प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार सम्राट, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार,लखीसराय संयुक्त सचिव अमलेश पांडेय, राजेंद्र घोष, उमाशंकर सिन्हा, पवन शर्मा, जेपी सिंह सहित अन्य पत्रकार सोशल डिस्टेंस के साथ मौजूद थे।
0 Comments