उन्होंने नें कहा है कि कुछ लोगों को ये लगता है कि मस्जिदों में पांच लोगों के नमाज पढनें का फैसला मेरे अकेले का, तो यह उनकी सोच गलत है, यह सरकारी गाईड लाईन ही था,और यह मैंने नहीं ईदगाह कमेटी के सदर मोज़म्मिल खान,तथा शाही जामा मस्जिद के इमाम कारी फिरोज नें पांच लोगों की लिस्ट अपनी कमेटियों के सहमति से बनाकर पुलिस प्रशासन को दिया था। इस लिस्ट से मेरा कोई लेना देना नहीं था।
मैं सिर्फ इस लिए इसमें लगा रहा कि मस्जिद में कोई व्यक्ति इमाम से बदतमीजी न करे।
उन्होंने नें कहा कि दरगाह हजरत सय्यद शाहवली कादिरी के इतनें बड़े आलिम और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सय्यद सिराजुद्दीन अज़मली नें अपनीं मस्ज़िद में पांच लोगों के साथ ईद की नमाज़ पढ़ने से साफ मना कर दिया कि हमारे सारे भाई घर पर पढ़ेंगे और सिर्फ पांच लोग मस्जिद में ऐसा हमसे नहीं होगा ,हम सभी लोग ही अपनें अपनें घरों के अंदर ही, नफिल अदा करेंगे या चास्त की नमाज अदा करेंगे, जब इतनें बड़े आलिम नें सरकारी गाईड लाईन का पालन करने को कहा है तो हम और आप क्या हैं।
उन्होंने कहा कि जिनको लगता है कि सरकार की तरफ से ऐसा कुछ नहीं था,तो वह लोग स्थानीय चौकी के प्रभारी,थाने के sho,CO, या उपजिलाधिकारी से जाकर पूछताछ कर लें उनको उनका जवाब मिल जाएगा।
हवा से ऑक्सीजन पैदा करने वाले मशीन करेंगे दान
शेख अहमद अली संजय भाई ने कहा कि जिस तरह पूरे जिले में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा है, लोगों से ऑक्सीजन देने के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है इसको देखते हुए मैं अपने सिकन्दरपुर क्षेत्र के लोगों की जान बचाने के लिए 15 पीस तत्काल हवा से ऑक्सीजन बनाने वाले यंत्र आर्डर करके रखा हूं जिस दिन आ जाएगा वह सारे मशीन सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के तमाम सीएचसी और पीएचसी में ले जाकर जनता की सेवा में लगवा दिया जाएगा जिससे कि तत्काल ऑक्सीजन की कमी होने से होने वाली मौतों की संख्या घट जाएगी।
मेरा पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द यह कार्य पूरा किया जाए तथा जनता की सेवा में इस यंत्र को सुचारू रूप से लाया जाए।
रिपोर्ट- :- इमरान खान, नुरूलहोदा खान
0 Comments