Ticker

6/recent/ticker-posts

समाज और शिक्षक हित में* *माध्यमिक शिक्षक नहीं करेंगे : - चुनाव की मतगणना



करेंगे बहिष्कार : अरुण कुमार सिंह

बलिया डेस्क। । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(चेत नारायण गुट) जनपद बलिया के जिलाध्यक्ष श्री अरुण कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री चेत नारायण सिंह ने अपने पत्र दिनांक 22 अप्रैल 2021 के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश तथा दिनांक 23 अप्रैल 2021 के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को कोरोना महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जनहित में स्थगित किए जाने की मांग की थी ।

 किंतु निर्वाचन आयोग और माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कोई सकारात्मक पहल न करते हुए पंचायत चुनाव कराए गए ।

 पंचायत चुनाव से पूर्व के प्रशिक्षणों में जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुरूप व्यवस्था नहीं की जा सकी। 

बिना किसी समुचित  सुरक्षा उपायों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को मतदान संपन्न कराने हेतु भेज दिया गया। विषम परिस्थितियों में हमारे शिक्षकों व कर्मचारियों तथा अधिकारियों द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वहन किया गया। 

इस प्रकार मतदान संपन्न कराकर लौटे बहुसंख्य शिक्षक एवं कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए। उनके परिवार इस संक्रमण से गुजर रहे हैं । अब तक प्रदेश के हजारों शिक्षक एवं कर्मचारी मौत के मुंह में समा चुके हैं।

इन भयावह व विषम परिस्थितियों से शिक्षक और कर्मचारी ना केवल भय ग्रस्त हैं वरन उनके परिवार किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं ।

 संगठन ने 28 अप्रैल 2021 को पत्र के माध्यम से यह भी मांग की थी कि मृतक शिक्षक एवं कर्मचारियों के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में एक करोड़ रुपए तथा मृतक के परिवार के किसी एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति तथा जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाए, किंतु दुर्भाग्य है कि निर्वाचन आयोग व शासन ने इन मांगों को संज्ञान में लेना भी उचित नहीं समझा।

             जहां एक ओर शिक्षक एवं कर्मचारी संगठन अपने दायित्व निर्वहन के प्रति समर्पित हैं वहीं दूसरी ओर जीवंत संगठनों का यह भी दायित्व है कि वह अपने सदस्यों के जीवन की रक्षा और उनके परिवार को एक मजबूत भरोसा प्रदान करे। ऐसा कोई कारण नहीं है कि यह मतगणना शिक्षकों एवं कर्मचारियों के जीवन से ज्यादा महत्वपूर्ण है।

             अस्तु त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतदान के पूर्व प्रशिक्षण व मतदान के दायित्व निर्वहन के दौरान हमारे शिक्षकों एवं कर्मचारियों को इस महामारी से बचाने की युक्ति -  युक्त व्यवस्था उपलब्ध कराने में निर्वाचन आयोग की विफलता तथा सरकार की घोर उदासीनता एवं संगठन के सदस्यों के जीवन रक्षार्थ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व ने  निर्णय लिया है कि यदि आपके द्वारा दिनांक 2 मई 2021 की प्रस्तावित मतगणना स्थगित नहीं की जाती है तो हमारे शिक्षक व कर्मचारी उक्त मतगणना का बहिष्कार करेंगे।

Post a Comment

0 Comments