गड़वार,बलिया।।
बीमा सेवा केंद असनवार चोगड़ा बलिया पर सोशल डिसटेनसिंग का पालन करते हुए बीमा धारकों की बैठक संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य जीवन बीमा सलाहकार भारतीय जीवन बीमा निगम शैलेंद्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि आप सभी कोविड 19 के बचाव के तहत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करे एवं 2 गज दूरी एवं मास्क का प्रयोग करें वर्तमान करोना महामारी को देखते हुए उन्होंने जीवन बीमा के कई पालिसी यो पर प्रकाश डाला तथा लोगों से ऑनलाइन नेटवर्किंग का प्रयोग करते हुए बीमा करवाने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम जिंदगी के साथ भी जिन्दगी के बाद भी रहता है इस दौरान बीमा अभिकर्ता सत्येंद्र कुमार पाण्डेय ने भारतीय जीवन बीमा निगम के नई नई पॉलिसियों पर प्रकाश डालते हुए उससे होने वाले लाभ के बारे में।
बीमा धारकों को अवगत कराया बीमा सेवा केन्द्र पर उपस्थित बीमा धारक इंद्रजीत वर्मा सुरेश वर्मा मनोज जी पंकज जी सुरेंद्र जी सुभाष जी गणेश पांडे जी शिवमंगल वर्मा जी इत्यादि।
0 Comments