रसडा़(बलिया)।। रसडा़ ब्लाक के ग्राम सभा गढ़िया रसड़ा बाहरी का 35 साल का किला ड़हा । ग्राम सभा गढ़िया रसडा़ बाहरी में 1985 सें प्रेम शंकर सिंह उर्फ मान सिंह ने प्रधानी पर कबजा किया हुआ था।वहि सन् 2021 में बैकवड़ सिट होने पर रुकमणी देवी को प्रत्यासी वनाकर चुनाव लड़ रहे थे।
वहि अफताब आलम उर्फ (मन्टु) ने 1140 ओट पाये। वहि रुकमणी देवी ने 723 ओट पाकर चुनाव हार का सामना करना पड़ा। अफताब आलम उर्फ मन्टु नें 417 ओटो सें प्रधानी प्राप्त किये।रसडा़ ब्लाक में 417 मतो से चुनाव जीत कर तीसरा स्थान प्राप्त किये।वहि अफताब आलम उर्फ मन्टु नें 2016 में ग्राम सभा के चुनाव में 1100 सौ ओट पाकर 110 ओटो से चुनाव हार का सामना करना पडा़।
तभी से उनके मन में अपने गाँव के विकास के प्रति एक अलग भावना जागृत हुई थी। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि गाँव का विकास करना पहली हमारी प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलकूद के मैदान के साथ एक गाँव की गलियो की सड़कों को स्वचछ ,साफ सुथरा,और अच्छा बनाना उनकी प्राथमिकता है। कहा कि वह चाहते हैं।
अफताब आलम उर्फ मन्टु ने कहा कि लोगों की समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराऐगे। प्रयास होगा कि पात्रों तक सारी योजनाओं का लाभ आसानी से पहुँच सके।कहा कि रसड़ा ब्लॉक में उनका गाँव सबसे अच्छा गाँव सिद्ध हो। इसके लिए वह निरंतर अपने ग्राम वासियों को सेवा करते रहेंगे।
रिपोर्ट :- मोहम्मद आरिफ अहमद अंसारी
0 Comments