2 दिनों के अंदर टूटे पीपा पुल को जोड़ने कि मांग, नहीं तो कांग्रेस कार्यकर्ता बीच सड़क पर बैठेंगे आमरण अनशन
बलिया डेस्क।। बैरिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत नदी पार नौरंगा गांव का मामला, पीपापुल टूटने से 20 हजार की आबादी वाला गांव हुआ अस्त व्यस्त, सुचार रूप से गांव के लोगो का आवागमन हुआ बाधित गांव तक जाने के लिए एक मात्र पीपा पुल ही था गांव वालो का सहारा।
गांव वालो की दिक्कत को देख छेत्र के वरिष्ठ नेता CB मिश्रा ने उठाया बड़ा कदम।
SDM बैरिया के मध्याम से मुख्यमंत्री को पत्रक सौंप 2 दिनों के अंदर टूटे पीपा पुल को जोड़ने कि मांग, नहीं तो CB मिश्रा ने कहा अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ बीच सड़क पर बैठेंगे आमरण अनशन पर कहा भ्रष्टाचार की वजह से बिना आंधी, तूफान के टूट गया कुछ ही महीने पहले तैयार हुआ पीपा पुल माहौल को बिगड़ता देख SDM बैरिया ने जल्द ही पीपा पुल तैयार होने का दिया आश्वासन।
0 Comments