Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिसिया उत्पीड़न से तंग महिलाए आंखो में आंसु लिए,पहुंची SP के चौखट लगाई न्यया की गुहार



मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

बलिया।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जहाँ जिला प्रशासन मुश्तैद है। वहीं नरहीं थाना के पिपराकला गांव में दो अप्रैल को चुनावी पार्टी के दौरान हुई फायरिंग का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है।



 हालांकि उक्त मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के तरफ से सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन एक पक्ष से केवल परिवार में बची महिलाएं है और इन्हीं महिलाओं के घर से पुलिस एक ओर व्यक्ति की ग्रीफ्तारी में लगी है आरोप है कि जिसको लेकर पुलिस लगातार घर में बची महिला को देर रात टॉर्चर ओर गाली गलौज के साथ उन्ही के घर से उनको बाहर निकालने की धमकी दे रही है जिसका वीडियो भी वायरल है अब पुलिसिया उत्पीड़न से परेशान घर की महिलाए शिकायत को लेकर एस पी दफ्तर न्याय की उम्मीद में आ पहुंचीं - 


 बलिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय से निकलती हुई ये महिलाएं पुलिस कर्मचारी नही। बल्कि नरहीं थाना के पिपरकला गांव के सम्भ्रान्त परिवार की महिलाएं हैं। इनका कहना और आरोप है कि दरअसल दो अप्रैल को चुनावी रंजिश में इनके दरवाजे पर अचानक गोली चलने और मार पिट होने लगी थी। जिसमें एक बुजुर्ग मारपीट में बुरी तरह घायल हो गए। वहीं पुलिस के संज्ञान में यह मामला आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर सम्बंधित धारा में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। उसी परिप्रेक्ष्य में यह महिलाएं एस पी के यहाँ पहुँची हैं ताकि न्याय हो सके। 

चुनावी माहौल में पड़ने के बाद प्रतिष्ठा दांव पर लग जाती है। शायद यही वजह रहा कि नरहीं थाना के पिपराकला गांव में दो अप्रैल को रात में गोलियां चलने लगीं। आरोप है कि विरोधी निर्विरोध चुनाव जीतना चाहते थे। और इसी कारण ऐसा हरकत किया गया। ताकि कोई सामने से चुनावी मैदान में न आ सके। परिवार में केवल महिलाएं ही बची हैं घर के सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है। मैं अपने भाई से बोली कि हम चुनाव लड़ना चाहते हैं। परिवार में सब कुछ भरा पूरा है तथा बी. डी. सी. का चुनाव सामान्य है। इसी बहाने गांव में कुछ करने का अवसर प्राप्त होगा। 

 तारीख को हुई घटना में महिला का आरोप है कि पुलिस ने गलत कार्रवाई करते हुए हमारे ही घर के कई लोगों को जेल भेज दिया है और जिसने यह घटनाकार करित की है उसी के दरवाजे पर पुलिस प्रोटेक्शन दिया है और पुलिस द्वारा हम लोगों को टॉर्चर किया जा रहा है घर के सामानों को तोड़फोड़ की जा रही है आरोपी भी है की घर में रखे अटैची को भी तोड़फोड़ कर उसमें से ज्वेलरी और कुछ पैसे भी गायब हैं न जाने किसने लिए इसी न्याय की उम्मीद में हम लोग एसपी ऑफिस में पहुंचे हम चाहते हैं कि हमारे साथ ना हो और हम महिलाओं को टॉर्चर ना किया जाए ।

 पुलिसिया उत्पीड़न का वायरल video 




बाइट - अमृता सिंह [निवासी गांव पिपरा कला ]

 बीते दिनों चुनावी रंजिश में हुई जिस घटना का महिलाए जिक्र कर रही हैं उस मामले में बीते दिनों घटना के संबंध में बलिया पुलिस अधीक्षक ने क्या बयान दिया था उसको भी सुने !


बाइट - विपिन टाडा [SP बलिया पूर्व में घटी घटना के दिन दिया गया बयान ]

Post a Comment

0 Comments