इस दौरान एहतियात के तौर पर तहसील बन्द कर दिया गया।
इस संबंध मे जानकारी देतें हुए उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि रसोइए की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर तहसील को बंद कर सभी तहसील कर्मचारियों का कोरोना जांच कराया गया, जिसमें सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। बताया कि सोमवार से पुनः तहसील का मुख्य गेट आमलोगों के लिए खोल दिया जायेगा। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने आम लोगों से भी 'दो गज की दूरी मास्क है जरूरी' का नारा याद दिलाया तथा उनका पालन करने की नसीहत दी।
सिकन्दरपुर, तहसील में शनिवार को रसोईया कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एक तरह से तहसील को पूरी तरह से सीज कर दिया गया लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी दिखाई दिए जो डीएम की बातों की अवहेलना करते हुए अपनी मनमानी करते मिले तहसील परिसर को बंद करने के बाद तहसील गेट पर ही लोगों की काफी संख्या में भीड़ दिखी जो ना ही मास्क पहने थे और ना ही 2 गज की दूरी बनाए हुए थे वहीं जब अंदर पड़ताल किया गया तो कुछ कर्मचारी बिना मास्क के ही काम करते हुए दिखाई दिए।
0 Comments