गोरखपुर बार एडवोकेट आन रिकार्ड अनुपम मिश्रा का सम्मान। सीमा द्विवेदी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
डेस्क न्यूज़।।
न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण हैं। वादकारियों के प्रति बेंच से अधिक अधिवक्ता की जवाबदेही होती है। इस कारण अधिवक्ता को सतर्क रहकर कार्य करने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है।
यह बातें बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सर्वोच्च न्यायालय के एडवोकेट आन रिकार्ड अनुपम मिश्र ने कही। वे गोरखपुर बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट सभागार में सम्मान समारोह के बाद संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में मेरे बाबा कैलाश पति मिश्रा एवं पिता ओंकार नाथ मिश्रा ने अधिवक्ता व्यवसाय की जो परंपरा कायम की है उसका निर्वहन करते हुए मै सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंचा हूं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह अधिवक्ताओं के सम्मान और गौरव की रक्षा का कार्य करते रहेंगे। वादकारियों को न्याय दिलाने के साथ अधिवक्ता के हित, मान-सम्मान के लिए कार्य करता रहूंगा।
मुख्य वक्ता स्थाई लोक अदालत के चेयरमैन गिरजेश पांडेय ने कहा
कि अधिवक्ताओं के सहयोग के बिना किसी भी न्यायालय द्वारा कोई निर्णय पारित नहीं हो सकता है। अधिवक्ता कानून के बारीकियों का मर्मज्ञ होता है। न्यायाधीश को निर्णय प्रदान करने में उसका महत्वपूर्ण योगदान होता है। अनुपम मिश्रा मेरे पुत्र के समान है। अपने कार्यों से इन्होंने पहचान कायम की है। जो हम सभी को गर्वांन्वित करने वाला है। ये भविष्य में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति बने यह हमारी मनोकामना है।
समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु प्रताप पांडेय, विषय प्रवर्तन उमेश धर द्विवेदी एडवोकेट ने किया।
गोष्ठी में वरिष्ठ अधिवक्ता बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव, सुभाष शुक्ला, पूर्व मंत्री जितेंद्र धर दूबे,धीरेंद्र द्विवेदी, प्रवीण शुक्ला आदि ने अपना विचार व्यक्त किया। इससे पूर्व अधिवक्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता का स्वागत किया। संचालन मंत्री अनुराग दूबे ने किया।
इस मौके पर अनूप मिश्रा,अजाया नन्द मुन्ना, ऋषि श्रीवास्तव, पद्मा मिश्रा प्रवीण कुमार पांडेय, परमानंद राम त्रिपाठी, सच्चिदानंद पांडेय, हरिनंदन पांडेय, शिखर पाण्डेय, संदीप यादव, रविकांत गुप्ता, रमाशंकर त्रिपाठी, वैभव पांडेय, अनिल विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
0 Comments