Ticker

6/recent/ticker-posts

बाइक सवार बदमाशों ने टेंपो चालक को लूटने के प्रयास में...





हल्दी बलिया।। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बिगही गांव के समीप बृहस्पति वार  की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने टेंपो चालक को लूटने के प्रयास में असफल होने पर कटे के वट से  हमला कर घायल कर दिया। घटना की सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नही मिला।

 बिगही गांव निवासी टेम्पो चालक अनिल वर्मा 20 सहतवार से अपनी टेम्पो।लेकर घर वापस आ रहा था।।तभी उसे बिगही के समीप बाइक सवार तीन युवकों ने रुकने का इशारा किया।

 लेकिन चालक ने टेम्पू रोकना मुनासिब नही रोका।इसके बाद बाइक सवारों बदमाशो ने आगे ओवरटेक कर हमला कर दिया। बदमाशों के वॉर से अनिल घायल हो गया लेकिन उसने गाड़ी नही रोकी और वह और तेजी।से भाग निकला।

 कुछ दूर आगे बिगही में काली मंदिर के पास उसने सड़क पर आबादी वाली जगह ओर गाड़ी रोकी और गांव के लोगो से घायल अनिल बर्मा ने घटना की बात कही और गांव वालो के साथ पुलिस को घटना की जानकारी दी।

चौकी इंचार्ज रोहुआ रविन्द्र पटेल ने बताया कि मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।



 


रिपोर्ट-सन्तोष तिवारी

Post a Comment

0 Comments