Ticker

6/recent/ticker-posts

मोहम्मद मोहतशिम कुरैशी ने रखा पहला रोज़ा




रोज़ा इफ़्तार में अल्लाह से पूरी दुनिया को कोरोना महामारी से महफूज़ रखने की दुआ भी मांगी।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी के बड़े साहबजादे मोहम्मद मोहतशीम कुरैशी ने रमज़ान उल मुबारक का पहला रोज़ा रखा। 

पहला रोज़ा पन्द्रह घंटा 19 मीनट का था। मोहम्मद मोहतशीम ने नमाज़, तिलावत, तस्बीह और दुआ पढ़कर अल्लाह की हम्द व सना की और अल्लाह की इबादत में मशगूल रहा। 

शाम को अफ्तार पर अजीज व अकारीब के साथ बड़े शौक से रोज़ा इफ़्तार किया। रोज़ा इफ़्तार का कार्यक्रम इनकी रिहायशगाह गाज़ी रौजा, गोरखपुर पर हुआ। रोज़ा इफ़्तार में अल्लाह से पूरी दुनिया को कोरोना महामारी से महफूज़ रखने की दुआ भी मांगी। सभी अजीज व अकारीब ने मोहतशीम को तोहफा भी दिया। 

रोज़ा इफ़्तार में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, मुख्तार अहमद कुरैशी, मेराज अहमद, इम्तियाज अहमद, अब्दुल शहीद कुरैशी, मुदस्सिर हुसैन, मो. जिशान, मो. अर्श, जुबैदा खातून, शीरीन फातिमा, नूरजबी बानो, रूकइय्या बानो आदि शामिल रही।

Post a Comment

0 Comments